Related Posts:
Maharatna Solar PSU एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने गुजरात के कच्छ में स्थित खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट के चौथे चरण को सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। 37.95 मेगावाट की इस नई क्षमता के जुड़ने के साथ अब एनटीपीसी ग्रुप की कुल स्थापित और कमर्शियल क्षमता बढ़कर 84,039 मेगावाट तक पहुंच गई है। यह उपलब्धि भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी के रूप में एनटीपीसी की स्थिति को और मजबूत करती है।
सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की भूमिका
एनटीपीसी ने जानकारी दी है कि खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट का यह चरण उसकी सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) द्वारा एग्जीक्यूट किया गया है। यह 300 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का चौथा हिस्सा है, जिसके बाद इसकी कुल चालू क्षमता अब 262.075 मेगावाट हो गई है। इसके साथ ही NGEL ग्रुप की कुल स्थापित क्षमता 7,553.675 मेगावाट तक पहुंच गई है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की बढ़ती क्षमता कंपनी की सौर ऊर्जा पर दीर्घकालिक रणनीति को दर्शाती है।
84 गीगावाट से पार पोर्टफोलियो
Maharatna Solar PSU एनटीपीसी का कुल पोर्टफोलियो अब 84 गीगावाट से अधिक हो चुका है। कंपनी ने बताया कि फिलहाल 30.85 गीगावाट अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है। यह विस्तार पारंपरिक कोयला और गैस के साथ-साथ सोलर, विंड, हाइड्रो और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे विविध क्षेत्रों में कंपनी की उपस्थिति को बढ़ा रहा है। इस बहुआयामी ऊर्जा पोर्टफोलियो के चलते एनटीपीसी न केवल देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि भारत के ग्रीन एनर्जी मिशन में भी प्रमुख भूमिका निभा रही है।
ऊर्जा पोर्टफोलियो में सोलर का बढ़ता योगदान
जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, NTPC के पास 64,174 मेगावाट की कोयला आधारित क्षमता, 6,511 मेगावाट गैस आधारित, 4,007 मेगावाट हाइड्रो और 746 मेगावाट विंड एनर्जी की क्षमता है। इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में अब 7,208 मेगावाट सोलर एनर्जी शामिल है। सौर ऊर्जा की यह बढ़ती हिस्सेदारी Maharatna Solar PSU एनटीपीसी की स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में तेज प्रगति को दर्शाती है। कंपनी लगातार सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही है, जिससे आने वाले वर्षों में उसकी गैर-पारंपरिक ऊर्जा क्षमता में और इजाफा होगा।
read more: Vodafone Idea पर आई बड़ी खबर! शेयर में खरीदारी करें या नहीं? जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय…
NTPC Share Price
आज मुहुर्त ट्रेडिंग के दिन NTPC के शेयर में हल्की-बढ़त देखने को मिली और कारोबार के अंत में स्टाॅक हल्की बढ़त के साथ 300 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का 52 वीक हाई 428.75 रुपये और लो 292.80 रुपये रहा है। इस साल की शुरुआत से अब तक स्टॉक में करीब 2.20% की तेजी आई है, हालांकि पिछले छह महीनों में इसमें 6.46% और एक साल में करीब 19.76% की गिरावट देखी गई है। बावजूद इसके, Maharatna Solar PSU NTPC की मजबूत फंडामेंटल्स और नवीकरणीय ऊर्जा पर बढ़ता फोकस इसे लंबी अवधि के लिए एक स्थिर ऊर्जा खिलाड़ी बनाए हुए हैं।
Disclaimer
इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और जानकारी साझा करने के उद्देश्य से है। हम किसी भी प्रकार की निवेश सलाह, खरीद या बिक्री की राय नहीं देते हैं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, इसलिए किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।
read more: Suzlon Energy पर 10 एनालिस्ट ने दी खरीदारी की सलाह, 75 रुपए के पार जा सकता है स्टॉक, रखें नजर…