सिर्फ Solar stocks ही नही बल्कि बैटरी स्टोरेज वाले शेयर में भी ताबड़तोड़ कमाई! कुछ दिन में राज करेंगे ये 4 शेयर

Related Posts:

भारत में रिन्यूएबल एनर्जी का जमाना तेजी से बदल रहा है। अब सिर्फ Solar stocks और विंड पावर ही नहीं बल्कि बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम यानी BESS कंपनियां भी निवेशकों के लिए बेहतरीन अवसर बनकर उभर रही हैं । भारत ने साल 2024 में कुल 34 गीगावॉट नई बिजली क्षमता जोड़ी जिसमें से 87 फीसदी हिस्सा यानी 29.5 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी से आया है। अब देश की कुल रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता 220 गीगावॉट के करीब पहुंच गई है और सरकार का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावॉट तक पहुंचने का है।​

BESS मार्केट

भारत का BESS मार्केट साल 2024 में 7.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 65,130 करोड़ रुपये का हो गया है और अनुमान है कि यह 2030 तक 32 बिलियन डॉलर यानी 2.67 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा । इसका मतलब है कि यह मार्केट हर साल 26 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। दिसंबर 2024 तक भारत की कुल BESS क्षमता 442 मेगावॉट थी जो 2032 तक 74 गीगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद है। साल 2024 में भारत में 341 मेगावॉट आवर की बैटरी एनर्जी स्टोरेज क्षमता जोड़ी गई जो 2023 के मुकाबले छह गुना ज्यादा है​

Bondada Engineering Limited

Bondada Engineering Limited टेलीकॉम और सोलर के लिए EPC सर्विसेज देती है जिससे इसकी 70 फीसदी कमाई होती है । कंपनी के पास जियो, एयरटेल और बीएसएनएल जैसे बड़े ग्राहक हैं। अब तक इसने 12,500 टेलीकॉम टावर लगाए हैं और 4,300 किलोमीटर फाइबर केबल बिछाई है। कंपनी का FY25 में रेवेन्यू 1,570 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के मुकाबले दोगुना है। इसका प्रॉफिट भी 120 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।​

read more: रॉकेट बनेगा Waaree Energy, एक्सपर्ट ने Buy रेटिंग के साथ दिया बड़ा टारगेट, 6 महीने में 50% का रिटर्न…

Jupiter Wagons

Jupiter Wagons मुख्य रूप से रेल के फ्रेट वैगन बनाने वाली कंपनी है लेकिन अब यह BESS के क्षेत्र में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है । कंपनी का बैटरी बिजनेस हर महीने 200 फीसदी की गति से बढ़ रहा है। FY25 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 4,008 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल से 9.3 फीसदी ज्यादा है । Jupiter Wagons का EBITDA 578 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जो 18 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है। कंपनी ने अगस्त में 10-20 फुट के कंटेनर फॉर्मेट में अपना पहला BESS लॉन्च किया है​

read more: Vodafone Idea पर आई बड़ी खबर! शेयर में खरीदारी करें या नहीं? जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय…

Kwality Ltd

Kwality Ltd इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स ने BESS बनाने वाली कंपनी STATCON Energiaa में बहुमत हिस्सा खरीदा है । FY25 में इसका प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर 100 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का ऑर्डर बुक 520 करोड़ रुपये का है। वहीं अद्वैत इन्फ्राटेक का अनएक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का है और कंपनी ने GUNVL फेज IV में 50 मेगावॉट की BESS प्रोजेक्ट जीती है।​

read more: Suzlon Energy पर 10 एनालिस्ट ने दी खरीदारी की सलाह, 75 रुपए के पार जा सकता है स्टॉक, रखें नजर…

सरकार की नीति के मुताबिक अब हर नए सोलर प्रोजेक्ट में 2 घंटे या 10 फीसदी क्षमता का BESS लगाना जरूरी है। यह नियम BESS कंपनियों के लिए बेहतरीन अवसर पैदा कर रहा है और निवेशकों के लिए यह सेक्टर आने वाले समय में बड़ा मुनाफा दे सकता है।

Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारी केवल शिक्षा और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से दी गई है। यह किसी भी तरह की निवेश या वित्तीय सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश में जोखिम होता है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top